कोंच/उरई। लोगों को सीबीआई पुलिस का खौफ दिखाकर ठगी करने वाले एक फर्जी दरोगा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक होण्डा कार तमंचा एवं कारतूस भी बरामद किये है। पकड़े गये फर्जी दरोगा पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे गुण्डा एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
विवरण मे बताते चले कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विरगुवां बुजुर्ग के ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस से शिकायती की थी कि गांव मे एक युवक खुद को सीबीआई का दरोगा बताकर भय व्याप्त कर रहा है जो कि रोब झाडकर ठगी करने का कार्य करके लगातार क्षेत्र मे दहशत फैलाये हुये है। ग्रामीणों से मिली शिकायत को संज्ञान मे लेते हुये कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने हमराहियो सहित ग्राम विरगुवां पहुंचकर उक्त फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया फर्जी दरोगा जितेन्द्र तिवारी पुत्र प्रताप सिंह निवासी सहसो जनपद इटावा हाल निवास जगम्मनपुर का निवासी है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व एक होण्ड कार भी बरामद है। मामले का खुलासा करते हुये प्रभारी निरीक्षक विनेा कुमार मिश्र के बताया पकड़ा गया युवक खुद को सीबीआई मे दरोगा बताकर लोगो से ठगी करने का कार्य करता था। युवक पर कोंच, उरई, माधौगढ़, डकोर, कुठौंद थाना क्षेत्रों मे गुण्डा एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, योगेश पाठक, कास्टेविल आनन्द तिवारी, श्यामसुन्दर अजीत कुमार, गौरव कुमार शामिल रहे।
Post Top Ad
Sunday, 3 June 2018
लोगों को धौंस दिखाकर ठगी करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment