‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 June 2018

‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका…

मुम्बई। हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर एक औऱ धमाका हुआ है । जी हां, हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचाया है। फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की तो दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया है। करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के बाद ‘वीरे दी वेडिंग’ से वापसी की है तो वहीं सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के लिए भी फिल्म लकी जैकपॉट साबित हुई है ।

वीरे दी वेडिंग’ की पहले दिन की कमाई इतनी शानदार रही है कि यह साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। पहले दिन 10.70 करोड़ का कारोबार किया है। तो वहीं अब दूसरे दिन यानि शनिवार के आंकड़े भी सामने आ गए है । फिल्म ने दूसरे दिन 12. 25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है । इस हिसाब से दो दिन में फिल्म की कमाई 22.95 करोड़ हो गई है।

बताया जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड में 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट 30 करोड़ है और ऐसा लगता है चार दिनों में भी फिल्म मुनाफा कमा लेगी। वीरे दी वेडिंग 2647 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। भारत में 2177 और ओवरसीज में ये फिल्म 470 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। ऑवरसीज में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है । फिल्म में चारों ही एक्ट्रेसेस ने शानदार काम किया है । फिलहाल देखते हैं कि फिल्म और कितनी कमाई करती है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad