वाहन चोर गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

वाहन चोर गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

फैजाबाद। मोटर साइकिल की लगातार हो रही चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया। मुखबिर खास की सूचना पर कैंट थाना क्षेत्र के निर्मली कुण्ड के पास पुलिस ने घेराबंदी करके चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ चार लोगों को धर दबोचा। यह जानकारी कैंट थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने दिया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर खास ने सूचना दिया था कि निर्मली कुण्ड के पास बाइक चोर गैंग के लोग एकत्र हैं और चुराई गयी मोटरसाइकिलों को ले जाकर बेंचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कैंट राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय पुलिस दल ने स्वाट टीम के साथ मिलकर घेराबंदी किया और मुखबिर के इशारे पर खड़े चार व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये सभी के पास एक-एक मोटरसाइकिल थी। पूंछताछ के बाद पकड़े गये लागों की निशानदेही पर झाड़ी में छिपाकर रखी चोरी की बाइक अपाची बरामद आरटीआर इंजन नम्बर 0 ई 6 ए एफ 2089823, चेंचित नम्बर एमडी 634 के ई 62 एफ 2 ए 88620 बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि वाहन चोर गैंग के पकड़े गये सदस्यों ने अपना नाम हंसराज निषाद पुत्र भगवानदास निषाद निवासी निर्मली कुण्ड, टुन्नू निषाद उर्फ सूरज पुत्र भगवान दास निषाद निवासी गुप्तारघाट, संदीप निषाद पुत्र स्व. चंदा निषाद निवासी गुप्तारघाट, कमलेश निषाद पुत्र मनीराम निषाद विवासी दुर्गापुर माझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा बताया है। इनके पास से चोरी की गयी हीरो पैसन प्रो. यूपी 51 एई 5121 हीरो होण्ड स्प्लेण्डर प्लस यूपी 41 एन 1809, हीरो पैसन प्रो. यूपी 42 यू/7848 बरामद हुई है। सभी का मेडिकल कराकर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad