रातभर टूटी रेल पटरी पर गुजरती रहीं ट्रेन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

रातभर टूटी रेल पटरी पर गुजरती रहीं ट्रेन

फैजाबाद। एक बार फिर से रेलवे की भारी लापरवाही सामने आयी जब टूटी हुई रेल लाइन से रात भर गुजरती रहीं रेल गाड़ियां इसका पता रेल कर्मियों को उस समय चला जब १३१५१ अप सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन इसी टूटे ट्रैक से जाने लगी तब इनडोर ए . एस. एम. के आफिस में लगा गार्ड रेड सिग्नल देने लगा ।
इसका पता चलते ही इनडोर ए. एस. एम. ने पोर्टर मुन्ना मिश्रा को फोन कर रेलवे ट्रैक चेक करने को कहा चूँकि मेनगेट के सामने ही पटरी टूटी हुई थी इसलिये ढूढ़ने में जादा देर नहीं लगी परन्तु तब तक उसी टूटी रेलवे लाइन से सियालदह एक्सप्रेस जा चुकी थी उसके बाद टूटी हुई पटरी को गाटर लगा कर रिपेयर कर दिया और दोपहर बाद से फिर से ट्रैक को आवागमन के लिये बहाल कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad