मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने लंबे अरसे से फिल्मी दुनिया से दूरियां बनाई हुई हैं। हाल ही में आयाशा ने फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
दरअसल, आयाशा गोरेगांव के एक स्टूडियो में ऐड फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान आयशा ग्रीन कलर का सूट पहने हुए बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं।
आयशा ने लिप्स, जॉ लाइन, आइब्रो और फोरहेड की सर्जरी करवाई है जिसकी वजब से तस्वीरों में उनका लुक में आए चेंज का साफ पता चल रहा है।
शादी के बाद आयशा लाइमलाइट से दूर हो गई थीं। आयशा ने कहा कि उन्होंने घर की जिम्मेदारियां संभालने के लिए कुछ दिन का ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह फिर से फिल्मों की स्क्रिप्ट्स सुनना शुरू कर चुकी हैं।
इन दिनों वह अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दे रही हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी चर्चा में हैं।
बता दें कि आयशा की पहली फिल्म साल 2004 में आई ‘टार्जन द वंडर कार’ थी।इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड दिया गया था।
साल 2006 में उनकी फिल्म ‘डोर’ रिलीज हुई थी जिसके लिए उन्हें जी सिने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ आयशा की सबसे सफल फिल्म रही हालांकि इस फिल्म का उन्हें कुछ खास फायदा नहीं मिला।
इसके अलावा ‘दिल मांगे मोर’, ‘शादी नंबर-1’, ‘शादी से पहले’, ‘कैश’, ‘पाठशाला’, ‘दे ताली’ जैसी कई फिल्मों में आयशा टाकिया नजर आ चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment