अलग-अलग स्थानों पर मामूली विवाद में हुई मारपीट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 3 June 2018

अलग-अलग स्थानों पर मामूली विवाद में हुई मारपीट

मुजफ्फरनगर। मामूली से विवाद मे एक ही समुदाये के दो पक्षो क बीच मारपीट व पथराव हो जाने से पुलिस मे हडकम्प म गया। मामला संज्ञान मेंआते ही मौके पर पहंुंची पुलिस ने लाठियंा पफटकार कर भीड को तितर-बितर किया तथा कुछ युवको केा पूछतछ के लिए हिरासत मे ले लिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्रा के मौहल्ला खालापार में मामूली सी बात पर एक ही समुदाये के दो पक्षो के बीच मारपीट, पथराव व हवाई पफायरिंग की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलने से पुलिस मे हडकम्प मच गया तथा तुरन्त ही शहर केातवाल अनिल कपरवान, एसएसआई समय पाल अत्राी मय पफोर्स के मौके पर पहंुचे तथा पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने इस दौरान लाठियंा पफटकार कर तमाशबीन बनी भीड को दौडाया व दोनो पक्षो के कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया। पुलिस सूत्रो के अनुसार हालांकि उक्त प्रकरण मे किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नही दी गई है। लेकिन पवित्रा रमजान माह व शान्ति व्यवस्था के मददेनजर कोतवाली पुलिस दोनो पक्षो के कुछ लोगो के खिलापफ 107/116 की कार्यवाही की तैयारी है ताकि क्षेत्रा मे शान्ति व्यवस्था बनी रहे।
नई मन्डी कोतवाली क्षेत्रा के गंाव मुस्तपफाबाद पचैण्डा मे कश्यप समाज के दो पक्षो के बीच बिजली का खम्बा लगवाए जाने के विवाद मे आपसी कहासुनी देखते ही देखते गाली-गलौच व मारपीट मे तब्दील हो गई। जिसके चलते दोनो पक्षो मे लाठी-डन्डे चल गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनो पक्षो के कुछ लेागो को पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया तथा मारपीट के घायलो को डाक्टरी के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। नई मन्डी पुलिस ने इस मामले के वादी मामचन्द कश्यप की तहरीर पर गांव के ही निवासी जय प्रकाश, अजय, मिन्टू आदि के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं बुढ़ाना में भी बच्चो के झगडे मे दो एक ही समुदाये के दो पक्षो के बीच मारपीट व पथराव हो गया। मौके पर पहंुचे अध्किारियो ने किसी प्रकार समझा-बुझा कर मामला शान्त कराया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रा के निकटवर्ती गंाव परासौली मे आज सुबह एक साथ खेल रहे कुछ बच्चे आपस मे झगड पडे। बताया जाता है कि बच्चो के इस झगडे मे कुछ बडे भी बीच मे आ गए। जिस कारण यह विवाद तूल पकड गया और देखते ही देखते एक ही समुदाये के इन दोनो पक्षो के बीच मारपीट व पथराव हो गया। मामला संज्ञान मे आते ही पुलिस मे हडकम्प मच गया। आनन-पफानन मे ही सीओ बुढाना हरीराम यादव,इंस्पैक्टर प्रभाकर कैन्तुरा मय पफोर्स के मौके पर पहुंचे। इसी बीच एसपी देहात अजय सहदेव भी घटना स्थल प पहुंच गए। मौके पर पहंुचे अध्किारियो ने कुछ जिम्मेदार लोगो के हस्तक्षेप से किसी प्रकार इस मामले मे समझौता करवाया। तब कहीं जाकर मामला शान्त हुआ और अध्किारियो ने राहत की संास ली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad