जौनपुर। छात्र नेता रमन यादव के नेतृत्व में मंगलवार को नगर के जेसीज चौराहे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतीक पुतला दहन किया गया। साथ ही लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर छात्र नेता रमन यादव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा लगाकर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बने जेलों में भेज दिया गया है। इतना ही नहीं, जेल में उन पर दमनकारी कार्यवाही भी कियवा जा रहा है जिसको अब छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री यादव ने कहा कि यह सरकार छात्र विरोधी है। इस सरकार में छात्रों का हनन हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में विकास बिंदुली, सभासद विकास यादव, रोहित यादव जेडी खान, कुंदन यादव सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
रमन यादव के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment