मुंबई। मुबई के वर्ली इलाके ही एक बहुमंजिला रिहाइशी इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। एएनआई के अनुसार, अप्पासाहेब मराठे मार्ग पर स्थित ब्यूमांट बिल्डिंग के ऊपरी मालों में आग चली है। सामने आई तस्वीरों में बिल्डिंग से धुआं निकलता दिख रहा है।
अब तक मौके पर 4 फायर टेंडर्स को भेजा गया है। बीएमसी के अनुसार, यह लेवल-2 की आग है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, आवासी बिल्डिंग के बी विंग के टॉप फ्लोर में आग चली है। रिपब्लिक टीवी के अनुसार, दोपहर 2.16 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और वार्ड स्टाफ को भेजा गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।”,
No comments:
Post a Comment