लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मस्थली और सीएम सिटी के नाम से मशहूर गोरखपुर जिला में लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। लेकिन एक युवक को नहीं पता था कि पुलिस उसके इस कृत्य का भेद खोलकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के कारनामो का भंडाफोड़ करते हुए मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र का है। यहां तरकुलहा गांव का रहने वाला अमीनउल हक चेन्नई में मजदूरी करता है। उसने अपना नाम सोनू विश्वकर्मा बताकर पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। 2 दिन पहले अमीन उल हक चेन्नई से घर लौटा। उसने भागकर शादी करने का झांसा देकर गुरुवार रात युवती को भटहट चौराहे पर बुला लिया। दोनों सवारी का इंतजार कर रहे थे। नजर पड़ने पर भटक चौकी प्रभारी उनके पास पहुंचे।
शक होने पर चौकी इंचार्ज ने दोनों से पूछताछ की तो युवती ने युवक को अपना पति बताते हुए जरूरी काम से शहर जाने की बात कही। युवती ने पति का नाम उसने सोनू बताया। दरोगा ने युवक के बैग की तलाशी ली तो आधार कार्ड पर अमीन उल हक लिखा था। पूछताछ पर उसने नाम बदलकर युवती से प्रेम करने की बात कबूली। पुलिस की छानबीन में प्रेमी की सच्चाई का पता चलने पर युवती ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। गुलरिहा पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक गुलरिया गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि युवती को आशा ज्योति केंद्र भेजा गया। पूछताछ में युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि आरोपी युवक मिस्ड कॉल के जरिये लड़की के संपर्क में आया था। दोनों में बातचीत शुरू हुई तो दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई और भागकर शादी करने निकल पड़े थे। गनीमत रही कि सही वक्त पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment