Fathers Day Status In Hindi | Fathers Day Quotes In Hindi | फादर्स डे स्टेट्स
*****
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है। Happy Fathers Day
*****
चाहे कितने अलार्म लगा लो सुबह उठने के लिए एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है। Happy Fathers Day
*****
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। Happy Fathers Day
*****
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी। Happy Fathers Day
*****
माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है। Happy Fathers Day
*****
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा। Happy Fathers Day
*****
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है। Happy Fathers Day
*****
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती। Happy Fathers Day
*****
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं। Happy Fathers Day
*****
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में। Happy Fathers Day
*****
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।Happy Fathers Day
*****
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि उसके पापा मुस्कराते रहे। Happy Fathers Day
*****
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा। Happy Fathers Day
*****
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा Love you dad . Happy Fathers Day
*****
परमात्मा का दूसरा रूप पिता है। Happy Fathers Day
*****
नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे। Happy Fathers Day
*****
पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है। Happy Fathers Day
*****
मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है। Happy Fathers Day
*****
अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने। Miss You Papa
*****
पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता। Happy Fathers Day
*****
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सेहन कर जाते है मेरे पापा। Happy Fathers Day
*****
हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा। Happy Fathers Day
*****
शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है। Happy Fathers Day
*****
बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता। Happy Fathers Day
*****
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं – एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते। Happy Fathers Day
*****
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है। Happy Fathers Day
*****
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता। Happy Fathers Day
*****
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता। Happy Fathers Day
*****
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उनको माँ बाप कहा जाता है। Happy Fathers Day
*****
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता। Happy Fathers Day
*****
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं। Happy Fathers Day
*****
The post Fathers Day Status In Hindi | फादर्स डे स्टेट्स appeared first on Ajab Gjab | Hindi.
No comments:
Post a Comment