जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लॉन को अपग्रेड किया है। 649 रुपये वाले पैक में जहां ग्राहकों को पहले 50 जीबी डाटा मिलता था अब उन्हें उसकी जगह 90 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, मुफ्त रोमिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। इन फायदों के अलावा, एयरटेल के 649 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान में विंक टीवी सब्सक्रिप्शन, लाइव टीवी और मूवीज़ व हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन की भी सुविधा मिलती है।

एयरटेल का यह प्लान मायप्लान इनइफिनिटी के तहत ‘बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड’ प्लान में आता है। अब इस प्लान में 50 जीबी रोलओवर सुविधा के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि 649 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव कुछ सर्किल में चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। जल्द ही सभी यूजर्स को नए फायदे मिलने की उम्मीद है।
जियो की बात करें तो इससे पहले, जियो ने 799 रुपये वाला एक पोस्टपेड प्लान पेश किया था जिसमें 3 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ कुल 90 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन अब इस प्लान को जियो ने बंद कर दिया है।

No comments:
Post a Comment