Poems On Fathers Day In Hindi | फादर्स डे पर कवितायें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 15 June 2018

Poems On Fathers Day In Hindi | फादर्स डे पर कवितायें

Poems On Fathers Day In Hindi | Fathers Day Par Kavita | फादर्स डे पर कवितायें

Poems On Fathers Day In Hindi

*****

पिता की भावनायें

माँ को गले लगाते हो, कुछ पल मेरे भी पास रहो !
’पापा याद बहुत आते हो’ कुछ ऐसा भी मुझे कहो !
मैनेँ भी मन मे जज़्बातोँ के तूफान समेटे हैँ,
ज़ाहिर नही किया, न सोचो पापा के दिल मेँ प्यार न हो!

थी मेरी ये ज़िम्मेदारी घर मे कोई मायूस न हो,
मैँ सारी तकलीफेँ झेलूँ और तुम सब महफूज़ रहो,
सारी खुशियाँ तुम्हेँ दे सकूँ, इस कोशिश मे लगा रहा,
मेरे बचपन मेँ थी जो कमियाँ, वो तुमको महसूस न हो!

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

भूली नही मुझे हैँ अब तक, तुतलाती मीठी बोली,
पल-पल बढते हर पल मे, जो यादोँ की मिश्री घोली,
कन्धोँ पे वो बैठ के जलता रावण देख के खुश होना,
होली और दीवाली पर तुम बच्चोँ की अल्हड टोली!

माँ से हाथ-खर्च मांगना, मुझको देख सहम जाना,
और जो डाँटू ज़रा कभी, तो भाव नयन मे थम जाना,
बढते कदम लडकपन को कुछ मेरे मन की आशंका,
पर विश्वास तुम्हारा देख मन का दूर वहम जाना!

कॉलेज के अंतिम उत्सव मेँ मेरा शामिल न हो पाना,
ट्रेन हुई आँखो से ओझल, पर हाथ देर तक फहराना,
दूर गये तुम अब, तो इन यादोँ से दिल बहलाता हूँ,
तारीखेँ ही देखता हूँ बस, कब होगा अब घर आना!

अब के जब तुम घर आओगे, प्यार मेरा दिखलाऊंगा,
माँ की तरह ही ममतामयी हूँ, तुमको ये बतलाऊंगा,
आकर फिर तुम चले गये, बस बात वही दो-चार हुई,
पिता का पद कुछ ऐसा ही हैँ फिर खुद को समझाऊंगा!

*****

प्यारे पापा सच्चे पापा

प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चो के संग बच्चे पापा।
करते हैं पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा।

दिन रात जो पापा करते हैं,
बच्चे के लिए जीते मरते हैं।
बस बच्चों की खुशियों के लिए,
अपने सूखो को हरते हैं।

पापा हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं।
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं।

फिर क्यों ऐसे पापा के लिए,
बच्चे कुछ कर ही नही पाते।
ऐसे सच्चे पापा को क्यों,
पापा कहने में भी सकुचाते।

पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ।
पर बच्चे भूल ही जाते हैं,
यह कैसी आँधी है आई।

जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है।
कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है।

प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं ।
सच्च कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं।

*****

 

The post Poems On Fathers Day In Hindi | फादर्स डे पर कवितायें appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad