भारत-आयरलैंड के बीच आज दूसरा T-20, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकता है मौका… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 29 June 2018

भारत-आयरलैंड के बीच आज दूसरा T-20, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकता है मौका…

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच मौजूदा T-20 सीरीज का आज दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। ये मैच रात 8.30 बजे शुरू होगा। टीएम इंडिया जहां मैदान पर सीरीज 2-0 से अपने नाम करने उतरेगी वहीं आयरलैंड की टीम किसी भी सूरत में सीरीज 1-1 से ड्रा करना चाहेगी। पहला मुकाबला 76 रनों अपने नाम करने के बाद टीएम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए कप्तान कोहली आज टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। कप्तान कोहली और कोच शास्त्री आज उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं जिन्हें पहले मुकाबले में मौका नहीं मिला था।

डबलिन में खेले गए पहले T-20 में आयरलैंड को 76 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 132 रन बना सकी। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सालमी जोड़ी ने भारत को 200 पार पहुंचा दिया था जिसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल।

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटिल, एंटी मैक्ब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिंन, जेम्स शेनन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिग, स्टुअर्ट थॉम्पसन।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad