एडमिन तय करेगा Whatsapp ग्रुप में मैसेज भेजना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 30 June 2018

एडमिन तय करेगा Whatsapp ग्रुप में मैसेज भेजना

सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ग्रुप में कौन मैसेज भेज सकता है कौन नहीं इसका अधिकार ग्रुप एडमिन को दे दिया है कि । Whatsapp ने यह अधिकार एक नया फीचर जारी करते हुए दिया है। अभी यह फीचर iPhone के लिए 2.18.70 वर्जन पर जारी किया गया है, जबकि एंड्रॉयड में 2.18.201 बीटा वर्जन पर ही यह उपलब्ध है। इसका मतलब यह हुआ कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Whatsapp के ग्रुप एडमिन को मैसेज कंट्रोल करने का अधिकार देने वाले फीचर का नाम Send Message है। यह फीचर ग्रुप सेंटिंग में मौजूद है। इस फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन यह कंट्रोल कर सकता है कि किस मेंबर को ग्रुप में मैसेज भेजने का अधिकार दिया जाए और किसे नहीं।

वो Whatsapp यूजर्स जो कि ग्रुप के एडमिन भी हैं उन्हें Send Message फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप सेंटिंग्स में जाना होगा। ग्रुप सेंटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स को Send Message का विकल्प मिलेगा। जैसे ही आप Send Message के विकल्प को चुनते हैं आपके पास दो ऑप्शन होंगे जिनमें लिखा होगा All Participants और Only Admins। अगर आप इनमें से Only Admin को चुनेंगे तो ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज पाएगा, जबकि All Participants चुनने पर ग्रुप से सभी मेंबर मैसेज कर सकते हैं।

इससे पहले Whatsapp के किसी भी ग्रुप में मौजूद मेंबर को वहां मैसेज करने का अधिकार था। इसके अलावा Whatsapp पर जल्द ही यूजर्स को ग्रुप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल का फीचर भी मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad