कोलकाता। नाबार्ड ने सोमवार को कहा कि उसने ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में पश्चिम बंगाल में 86 परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 735.53 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। एक बयान के अनुसार, इसमें छह सोलर पॉवर, एक मध्यम सिंचाई, पांच लघु सिंचाई व 12 बाढ़ सुरक्षा परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा पांच ग्रामीण पुलों व सड़कों को चौड़ा व मजबूत करने की 57 परियोजनाएं शामिल हैं।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुताबिक, पूरे ऋण की राशि रियायती दर पर राज्य को प्रदान की गई है।
परियोजनाओं के बारे में विस्तार के बताते हुए वित्तीय संस्थान ने कहा कि ग्रिड से जुड़े हुई सौर ऊर्जा परियोजनाएं 88.61 एमयू ग्रीन ऊर्जा प्रति साल उत्पन्न करेगी।
सिंचाई परियोजनाओं पर कार्य से 11,554 हेक्टेयर भूमि को लाभ मिलने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त ऊपरी भाग वाले इलाके में पानी की बर्बादी की समस्या, रेत के जमा होने व नहर की अपर्याप्त ऊंचाई पर भी ध्यान दिया गया है। इन वजहों से सिंचाई वाले क्षेत्र में पानी की अनियमित व कम आपूर्ति होती है।
बाढ़ संरक्षण उपायों का मकसद नदियों के किनारों से कटाव को रोकना है और इससे करीब 155 गावों को फायदा पहुंचेगा।

No comments:
Post a Comment