बारिश की भेंट चढा शिक्षा सत्र का पहला दिन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 2 July 2018

बारिश की भेंट चढा शिक्षा सत्र का पहला दिन

—अधिकांश स्कूलों मे लटकते रहे ताले,जो स्कूल खुले भी उनमे छात्र उपस्थिति रही नगण्य
मिर्जापुर(शाहजहांपुर)

Exif_JPEG_420

। सोमवार को शिक्षा सत्र का पहला दिन सुबह से दुपहर तक हुई झमाझम बारिश की भेंट चढ गया। दुपहर मे बारिश बंद होने के बाद स्कूलों की स्थिति का जायजा लेने निकले अमर उजाला प्रतिनिधि को अधिकांश स्कूलों मे ताले लटकते मिले। जिन स्कूलों मे एक दो शिक्षक पहुंचे,उनमे छात्रों की उपस्थिति पूरी तरह नगण्य रही।
–समय ११:३० बजे
प्राथमिक स्कूल भट्टा मढैयां मे ताले लटक रहे थे। स्कूल के बरामदे मे पशुओं का गोबर और परिसर मे जल भराव था। स्कूल के समीप रहने वाले रामसरन कश्यप और रामदीन कठेरिया ने बताया कि स्कूल सुबह से बंद है।
–समय ११:४७ बजे
प्राथमिक स्कूल ढका मढैयां खुला था। किंतु स्कूल मे शिक्षक एवं छात्र गायब थे। स्कूल परिसर मे जलभराव था। स्कूल का रास्ता कीचडयुक्त है। जिससे बच्चों का निकलना मुश्किल है।
— समय करीब १२:०५ बजे
इंग्लिशमीडियम प्राथमिक स्कूल मिर्जापुर प्रथम खुला था। स्कूल मे सहायक अध्यापक सत्यवीर सिंह,अत्येन्द्र कुमार तथा शिक्षामित्र सुरजीत उपस्थित थे। जबकि इंचार्ज प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार और सहायक अध्यापक सुबर्णा सिंह बघेल तथा रसोइया अनुपस्थित थे। शिक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि स्कूल मे १०५ छात्र पंजीकृत हैं। किंतु बारिश की बजह से कोई छात्र पढने नहीे आया है।
—समय करीब १२:२० बजे
प्राथमिक स्कूल मिर्जापुर द्वितीय मे मरम्मत का कार्य चल रहा था। चार छात्र स्कूल के बाहर शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad