मनरेगा की स्वीकृत न होने से ब्लाक पर ताला जड़ धरने पर बैठे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 10 July 2018

मनरेगा की स्वीकृत न होने से ब्लाक पर ताला जड़ धरने पर बैठे

 

दोहरीघाट (मऊ)। मनरेगा की स्वीकृत न होने से व जिलाधिकारी के रवैये से असन्तुष्ट ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप कुमार राय के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक का गेट बन्द कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि मनरेगा कि काम पुरी तरह से जिले में बन्द है जिससे मनरेगा मजदूरों को काम नही मिल रहा है । मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर हो गये हैं ।वहीं क्षेत्र का विकास पुरी तरह से ठप्प हो गया है ऐसे में ब्लाक मुख्यालय का क्या मतलब है।

जिलाधिकारी के मनमानी रवैये से पूरे ब्लाक का काम रूका हुआ है।जब तक मनरेगा की स्वीकृत नहीं होगी तब तक ब्लॉक गेट की बन्दी जारी रहेगी।धरने को अमीत राजेश राय, उपाध्याय अजय यादव कमलेश भोला मोहन जोगी यादव पप्पू चैधरी बब्बन समेत आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad