दो लेखपालों को उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 10 July 2018

दो लेखपालों को उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित

घोसी (मऊ)। स्थानीय तहसील प्रांगण में गत 26 जून से चल रहे हड़ताल के क्रम में मंगलवार को घोसी लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह एवं मंत्री बालचन्द यादव को शासन के आदेश पर उपजिलाधिकारी डॉक्टर सी एल सोनकर ने निलंबित कर दिया।

बताते चले की गत 26 जून से लेखपाल संघ अपनी मांग लेपटाप ,यात्रा भत्ता,स्टेशनरी भत्ता,दिये जाने एवं योग्यता व पद नाम में बदलाव करने हेतु हड़ताल पर हैं।

शासन ने जिला प्रशासन को उक्त धरना प्रदर्शन के खिलाफ सख्त आदेश देते हुए कहा की यदि लेखपाल अपनी हड़ताल वापस नही लेते है तो उन लेखपालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जायेगी। इसी क्रम में मंगलवार को उपजिलाधिकारी डॉ०सी एल सोनकर ने लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह व मंत्री बालचन्द यादव को निलंबित कर लेखपालों को चेतावनी दी कि अगर समय रहते अपने काम पर नही लौटते है तो उन के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad