सुलतानपुर। जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर कला में हथियारबंद बदमाशों ने भाजपा के दलित नेता की गोलियों से भूनकर हत्या क दी और फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर कला निवासी दलित अनंत कुमार उर्फ पप्पू भाजपा के कार्यकर्ता थे। बताते हैं कि शनिवार देर रात जब वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे तो बुढ़ाना नहर के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से उनको भून दिया। इस फायरिंग में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
उधर कोतवाली में नेताओं ने देर रात तक भीड़ लगी रही। वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी है, जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment