—मृतका के पिता ने पति,सास,ससुर और ननद को किया नामजद
मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। उदयपुर भूड़ा गांव की नवविवाहिता नन्हीं की दहेज के लिए हत्याकर शव रामगंगा के किनारे दफन कर देने की रिपोर्ट मृतका के पिता ने दर्ज करवायी है। आरोप है कि मृतका के पति,सास,ससुर और ननद ने दहेज मे बाइक और सोने की चैन नहीं मिलने पर हत्या कर दी है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिटारमऊ निवासी ओमकार ने दर्ज करवाई रिपोर्ट मे कहा है कि उसने अपनी बेटी नन्हीं की शादी मई २०१७ मे मिर्जापुर क्षेत्र के ग्र्र्र्र्राम उदयपुर भूड़ा निवासी रतीराम के पुत्र राजेन्द्र के साथ दान दहेज देकर की थी। किंतु शादी मे दिये गये दहेज से नन्हीं के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। वे अतिरिक्त दहेज के रूप मे बाइक और सोने की चैन की मांग कर रहे थे। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मृतका के पति राजेन्द्र,ससुर रतीराम,सास तारादेवी और ननद लौंगश्री ने नन्हीं की हत्या कर शव गायब कर दिया है। थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि मृतका के पिता ओमकार की तहरीर पर मृतका के पति,सास,ससुर और ननद के विरूद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। एक दो दिन मे मुकदमे के विवेचक सीओ जलालाबाद के निर्देश पर आरोपियों की गिरफतारी के प्रयास किये जायेंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण हैंगिंग और डाबरिंग (फांसी के बाद जीबित रहते हुए पानी मे डुबोकर मारना )है। बता दें कि मृतका के पिता ने बीते शुक्रवार को अपनी बेटी नन्हीं और दामाद राजेन्द्र की गुमशदगी दर्ज करवायी थी। नन्हीं का शव तो रविवार को रामगंगा के किनारे गड़ा हुआ मिल गया है। किंतु राजेन्द्र का अभी भी कोई पता नहीं है।
Post Top Ad
Tuesday, 10 July 2018
नन्हीं की दहेज के लिए हत्या किये जाने की रिपार्ट दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment