गोंडा। डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने सोमवार की देर शाम लखनऊ से वापस आते समय कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने दवा वितरण कक्ष एवं वार्ड तथा लेबर रूम का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती मरीजों से उन्होंने उनकी समस्याओं को पूछा। फार्मासिस्ट जीएस पाठक व डाक्टर अश्वनी कुमार गुप्ता से पूछताछ भी की। वहीं एक मरीज को फोन करने के करीब आधे घंटे बाद भी एंबुलेंस न मिलने पर डीएम ने एंबुलेंस संचालक को फटकार लगाई। साथ ही सीएमओ को फोन मिला कर नाराजगी जताई। डीएम ने अस्पताल में मौजूद मरीजों को मिलने वाली सहायता के बारे में भी पूछा, जिस पर वह संतुष्ट दिखे। उन्होंने प्रसव कराने के लिए आने वाली महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार न करने उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।
Post Top Ad
Tuesday, 10 July 2018
डीएम ने किया कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment