जब सीओ ने मित्र पुलिस की तरह निपटाई एक दिव्यांग की फरियाद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 10 July 2018

जब सीओ ने मित्र पुलिस की तरह निपटाई एक दिव्यांग की फरियाद

गोंडा। अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए चर्चित करनैलगंज सीओ जटाशंकर राव ने सोमवार को फिर एक मित्र पुलिस की भूमिका अदा की। आंख से देख पाने में एक लाचार फरियादी जब उनके पास पहुंचा तो पहले उसे बिठाया और पानी पिलाया और शिकायत सुनी।
भूमि विवाद का मामला सामने आने के बाद सीओ श्री राव ने कहा कि उसे पूरा इंसाफ मिलेगा। वहां उस वक्त काफी फरियादी बैठे थे, उन्होंने सबको कुछ देर रूकने को कहा और फरियादी के गले में हाथ डाल तहसील की तीसरी मंजिल पर एसडीएम के पास लेकर पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम से फरियादी की बात खुद बताई और तत्काल समाधान का अनुरोध किया। एसडीएम सीओ की इस कार्यशैली से परिचित थे तो उन्होंने कहा कि फौरन निपटाई जाती है। एसडीएम ने तत्काल संबंधित कर्मचारियों को शिकायत देते हुए समाधान का निर्देश दिया। सीओ के इस रूख से भौंचक दिव्यांग फरियादी बोला साहब पुलिस वालों के बारे में जो सुना था आज सब गलत निकला। वह सीओ को दुआएं देता और लोगों से तारीफ करता हुआ घर लौटा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad