मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने अधिकारियों केा निर्देश देते हुए कहा कि कांवड अपर गंग नहर की बायी पटरी मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य तेजी लाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने वन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि काटे गये पेडो एवं उनकी जडो को हटाया जाये और मार्ग साफ सुथरा कर दिया जाये। उन्होने एसडीएम खतौली को निर्देेश दिये कि अपर गंग नहर की बायी पटरी की साइड में पडे कूडे को प्राथमिकता पर हटवाना सुनिश्चित किया जाये और मिट्टी डलवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि कांवड मार्गो पर विद्युत पोलो को पोलिशीट से कवर कराया जाये। इसके अतिरिक्त खुले में रखे गये ट्रांसफार्मरों की बेरिकेटिंग करायी जाये। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खण्ड को निर्देश दिये कि अपर गंग नहर के किनारे रास्तें में सडक के किनारे जहां जहां बाउण्ड्रीवाल टूटी है उसे प्राथमिकता पर ठीक कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी राजीव शर्मा आज बस में सवार होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एसपी सिटी एवं अन्य अधिकारियों के साथ कांवड मार्गो का निरीक्षण कर रहे थे। उन्हेाने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कांवड मार्ग पर पडने वाले पेडों की कटाई का कार्य पूर्ण हो गया हैं। लोक निर्माण विभाग मार्ग का कार्य तत्काल पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कांवड मार्ग नहर पटरी के प्रत्येक 5 किमी पर एक शेड व शौचालय का निर्माण कराये जाने हेतु तत्काल स्थान चिन्हित कर कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर पर लगातार कांवड मार्ग की प्रगति की समीक्षा की जा रही है यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता का कार्य है इसे पूर्ण कर लिये जाये। उन्हेाने कहा कि कांवड लाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे अतएव तीव्र गति के साथ समस्त कार्य पूर्ण कराया जाये ताकि कांवड यात्रा से पूर्व कांवड यात्रियों के लिए यह मार्ग सुलभ हो जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड नहर पटरी मार्ग पर स्थाई विधुतीकरण के लिए शासन केा प्रस्ताव प्रेषित किया जाये ताकि रात मंे कांवडियों के लिए कोई दिक्क्त न हो। साथ ही खुले में रखे ट्रांसफार्मरों की बेरिकेटिंग कराई जाये। जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर से खतौली मार्ग पर एनएचएआई मार्ग पर कई स्थानों पर कट बन्द कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि कहीं बिजली के तार ढीले है तो उन्हंे कसवाया जाये। उन्हेाने घासीपुरा के सामने बाग के किनारे एक स्थान पर जहां पानी जमा हो जाता है उसकी सफाई के निर्देश एनएचएआई अधिकारियेां को दिये और कहा कि कही भी कांवड यात्रा के दौरान पानी न भरने दिया जाये यदि कही निकासी का साधन नही है तो टेंकर के माध्यम से पानी निकाला जाये। उन्होने बताया कि कांवड यात्रा सीसीटीवी कैमरों की नजर में करायी जायेगी। उन्हेाने एसपी सिटी को निर्देश दिये कि सीसीटीवी कैमरें के बारे में प्रस्ताव बनाकर गृह विभाग को भेजा जाये। जिलाधिकारी ने नावला नहर से पूरामहादेव जाने वाले मार्ग को भी देखा और नावला नहर के किनारे समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने भैसी में नाला निर्माण के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता सिचाई को निर्देश दिये। उन्होने पुल पर घाट बनने के स्थान का निरीक्षण किया यहां पर श्रद्धालु रूकते है और कैम्प भी लगाया जाता है। नहर की पटरी के किनारे पीडल्ब्यूडी विभाग द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लायी जाये। उन्हेाने चेयरमैन खतौली को नहर की पटरी के किनारे कई स्थानों पर पडे कूडे को कटवाये जाने के निर्देश दिये। पीडब्ल्यूडी विभाग को खतौली लौहे के पुल के नीचे मार्ग ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कांवड मार्गो पर स्थापित हैंडपम्पों और उनके पानी की गुणवत्ता भी दिखवायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सिचाई विभाग बेरिकेटिंग का कार्य प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने मेरठ की ओर मुजफ्फरनगर सीमा तक भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया और लौटकर खतौली अपर गंग नहर की पटरी सठेडी से भुराहेडी चेकपोस्ट तक जाकर व्यवस्था देखी और जहां कही सुधार की आवश्यकता है सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्हेाने चितौडा झाल के किनारे शराब के ठेके को अन्यत्र स्थापित कराये जाने के निर्देश एसडीएम को दिये। बताया गया कि चितौडा झाल पर कैम्प लगते है ग्राम जौली में भी दो कैम्प लगते है जिलाधिकारी व एसएसपी ने ग्रामप्रधान से बात की और पूछा की प्रशासन से यदि कोई अपेक्षा है तो उसके बारे में भी उन्हंे बताये। ग्राम जौली में लाईट एवं जनरेटर से व्यवस्था रहती है और कैम्प का संचालन ग्रामवासी चन्दे से करते है। जौली से छोटी नहर की 17 किमी की सडक का पैचवर्क कराये जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित कराये जाते है। भोपा पुल पर बडा कैम्प लगता है और सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाते है और ग्राम बेलडा में भी कैम्प लगाये जाते है। नहर के किनारे सडक पर झुके बांसो को कटवाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने धमातपुर से आगे मौहम्मदपुर झाल और उत्तराखण्ड की सीमा तक निरीक्षण किया। इसके बाद मौहम्मदपुर झाल से हाईवे होते हुए पुरकाजी तथा पुरकाजी से मुजफ्फरनरग तक मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि जनपद की सीमा से गुजरने वाले कांवड यात्री अतिथि है उन्हंे हर सम्भव सुविधा प्रदान की जाये और प्राथमिकता पर अवशेष कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्हेाने कहा कि किसी भी स्तर पर उदासीनता बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर पटरी पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी ने कहा कि कांवड यात्रा में मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे ओर नहर के पास बोट व गोताखोर की व्यवस्था कराई जायेगी। उन्होने कहा कि नहर के पुल के आस पास अच्दी बेरीकेंटिग कराई जाये। उन्होने कहा कि कांवड को सकुशल समपन्न कराने के लिए जनपद को 9 सुपर जोन, 16 जोन, 32 सब जोन तथा 83 सैक्टर में बांटा गया है और भारी तादाद में पुलिस व अर्धसैनिक बल उपलब्ध रहेगा। उन्होने कहा कि किसी को भी कोई गलत हरकत नही करने दी जायेगी। उन्होने कहा कि कांवडियों के लिए इलैक्ट्रक साईन बोर्ड की व्यवस्था कराई जायेगी। उनहोने अधिकारियांे को निर्देश दिये कि शहर के रूट का डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया जाये। उन्होने कहा कि नहर पटरी पर सब कन्ट्रोल रूम भी बनाया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरीश चन्द्र, एसपी सिटी ओमबीर सिंह, एसडीएम खतौली एवं जानसठ, तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, सिंचाई तथा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 10 July 2018
डीएम व एसएसपी ने किया कांवड मार्ग का निरीक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment