मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा सिर पर है, लेकिन सड़कें विभागों की रस्साकसी में फंसी पड़ी है। नगर में सड़क निर्माण को लेकर पालिका और जल निगम के बीच ठन गई है। नावल्टी से आहिल्याबाई चैक तक एक तरफ सड़क बनाई गई है, इसका पालिका विरोध कर रही है। सड़क नहीं बनने से शिवभक्तों के साथ आम नागरिकों को भी परेशानियों से जूझना पड़ेगा। मीनाक्षी चैक से आर्य समाज रोड, नावल्टी चैक से आहिल्याबाई चैराहे तक जल निगम ने सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया है। इसके लिए सड़क के साथ डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त किए गए। सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क खोदाई कर छोड़ दी गई। अब कांवड़ यात्रा का दबाव बढ़ा तो जल निगम की नींद टूट गई। हालांकि जल निगम ने नावल्टी से आहिल्याबाई चैक तक एक साइड से सड़क बनाकर छोड़ दी, जबकि डिवाइडर का निर्माण भी अधूरा किया है। इस पर नगर पालिका ने आपत्ति जताई है। पालिका का कहना है कि जल निगम दोनों ओर से सड़क बनाए। इससे जल निगम इंकार कर रहा है। वहीं, जल निगम को ही आर्य समाज रोड, घास मंडी सड़क की मरम्मत करनी है। मीनाक्षी चैक से सुजड़ू चुंगी, गुप्ता रिसोर्ट तक पीडब्ल्यूडी को सड़क बनानी है। इसके लिए भी पालिका प्रशासन ने विभागों को पत्र लिखा है। इन्हीं मार्गों से हर साल लाखों शिवभक्त गुजरते हैं।
शहर की कई सड़कों का निर्माण रुका हुआ है। जल निगम ने नावल्टी चैक पर एक साइड से सड़क बनाई है, जबकि दूसरी ओर से छोड़ दी है। पालिका इस सड़क की मरम्मत नहीं करेगी।
Post Top Ad
Tuesday, 10 July 2018
सड़क निर्माण पर जल निगम और पालिका में ठनी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment