भोपा। गंग नहर पटरी चैधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य अभी जगह जगह अधूरा पड़ा हुआ है जिसके चलते पटरी से कावंड़ियों को गंग जल लेकर गुजरने में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। दिल्ली, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, नोएडा, हरियाणा आदि के लाखों कावड़िये गौमुख, गंगौत्री, हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगा जल लेकर नौ अगस्त को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए चैधरी चरण सिंह गंगनहर पटरी कावड़ मार्ग से गुजरेंगे, लेकिन पिछले कई माह से चल रहा चैधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग का चैड़ीकरण का कार्य अभी अधूरा पड़ा है, जगह जगह कटे हुए पेड़ों की जड़ पड़ी है इतना ही नही जहां से पेड़ काटे गए है वहां से सड़क टूटी पडी हुई है। जिसके चलते पटरी से कावंड़ियों को गंग जल लेकर गुजरने में भारी परेशानी उठानी पडेगी।
जिला पंचायत सदस्य अनीता देवी, सुशीला देवी, कावंड़ मार्ग पर पड़ने वाले गांव के प्रधान सुक्रमवीर, मेनपाल सिंह, विजयपाल, चंद्रवीर राठी, सुभाष चंद, योगेश शिवाच, संसार सिंह, राजीव कुमार, अजय कुमार आदि ने डीएम राजीव कुमार शर्मा ने अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने की मांग की है।
Post Top Ad
Tuesday, 10 July 2018
गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर अधूरा पूरा पड़ा चैड़ीकरण कार्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment