-युवा और छात्र रालोद ने तैयार की लखनऊ प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति
-पवन चतुर्वेदी को शहर रालोद की कमान मिलने के बाद बढ़ा समन्व
मथुरा। बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर लखनऊ में प्रस्तावित युवा रालोद के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रालोद ने ठोस रणनीति तैयार की। रालोद शहर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी की मौजूदगी में युÞवा और छात्र रालोद की संयुक्त बैठक कोतवाली रोड स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। शाम को छात्र और युवा रालोद के कार्यकर्ता लखनऊ रवाना हो गये।
कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में इससे पहले नवनियुक्त शहर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी का साफा बांध कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पवन चतुर्वेदी ने कहाकि लखऊन प्रदर्शन में मथुरा की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहे हैं। उन्होंने छात्र और युवा रालोद कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। युवा रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र चौधरी ने कहाकि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व छात्रों के उत्पीड़न को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। लखनऊ में इस का पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में बबलू चौधरी, दिगम्बर सिंह पौनिया, ब्रजेश चौधरी, नवीन चतुर्वेदी, सुशील चौधरी, प्रहलाद पाठक, हरवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, गौरव चतुर्वेदी, अमित सिंह, राजा चतुर्वेदी, सौरभ गौतम, राहुल बघेल, गंगाराम बघेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment