-पत्रकार महेश के साथ हुई अभद्रता का उठाया मुद्दा
मथुरा। आईजेयू एक बार फिर पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ सबसे पहले मुखर हुई है।
आईजेयू का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में एसएसपी बबलू कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों के साथ हो रहीं घटनाओं पर नाराजागी जताई। हाल ही में सदर निवासी महेश पत्रकार के साथ डायल 100 के सिपाही द्वारा की गई अभद्रता का मामला उठाया। प्रतिनिधि मंडल ने पुरजोर तरीके से मुद्दा उठाया कि पत्रकार जब भी पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं, तब पुलिसकर्मी पत्रकारों को निशाना बनाने से नहीं चूकते। महेश इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं इस लिए वह सदर थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों और उनके भ्रष्टाचार पर अक्सर लिखते हैं, जिससे थाना पुलिस उनसे चिढ़ी रहती है। वह महेश को निशाना बनाने का मौका ढूंढती है। इस बार उन्होंने डायल 100 और थाना प्रभारी के भ्रष्टाचार पर लिखा तो बौखला कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें निशाना बनाया है।
जिला महासचिव रमेशचंद पाठक ने एसएसपी से मुलाकात के बाद बताया कि प्रतिनिधि मंडल को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से सुना है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पुलिस कप्तान ने आश्वस्त किया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में प्रकाश सैनी, लोकेश चौधरी, वकील खान, उमर कुरैशी, मधुसूदन शर्मा, मोहन मीणा, शिवशंकर शर्मा, चौधरी जोगिन्दर सिंह, अंशुल गौतम, जय चौधरी, भीकम सिंह, तोरन सिंह, दीपक चतुर्वेदी, सुमित गोस्वामी, सुभाष सैनी, गिरीश ठाकुर आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment