नई दिल्ली। थाईलैंड की अंधेरी गुफा से आज एक अच्छी खबर आई। 19 कमांडो की टीम ने 3 और बच्चों को बचा लिया गया है। अब तक गुफा में फंसे 11 बच्चे को बचा लिया है। इस गुफा में कुल 12 बच्चे और उनके कोच 17 दिन से फंसे थे। अब तक आठ बच्चों को नेवी के सील कमांडो की टीम ने बचाया था और आज दो 3 बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है। अब गुफा में एक बच्चा और कोच फंसे हैं।
असंभव से दिखने वाले मिशन में वो वक्त आने वाला है जब पूरी दुनिया के लिए ये कामयाबी की मिसाल बन जाएगी। जांबाज गोताखोरों की टीम अपनी आखिरी मिशन पर है और गुफा के अंदर फंसे बाकी बच्चे और उनके कोच किसी भी वक्त अब गुफा से बाहर आ सकते हैं।
चारों ओर पहाड़ का मजबूत घेरा है औऱ उसी पहाड़ के अंदर के एक गुफा में जारी है ‘ऑपरेशन जिंदगी’। एक ऐसा ऑपरेशन जिसमें एक तरफ थे 13 लोग और दूसरी ओर थे दुनियाभर के जांबाज सील कमांडो। इन सील कमांडो के दम पर ही इतने मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन की उल्टी गिनती शुरू हो सकी है।
अब बस इंतजार उस पल का है जब 18 दिन से अंधेरी गुफा के अंदर फंसे आखिरी शख्स को भी निकाल लिया जाएगा। तीसरे रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी सुबह से ही हो रही थी। ऑक्सीजन पाइप समेत रेस्क्यू में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण, रस्सी भी जगह-जगह लगाए गए। आज के मिशन के लिए 19 नेवी सील कमांडो की टीम गुफा के अंदर गई है।
जिस वक्त इस ऑपरेशन को शुरू किया गया था तब शायद ही किसी को इस बात का एहसास था कि मिशन इंपोसिबल पॉसिबल हो सकता है। नेवी सील कमांडो के दम पर पहले ही 13 में से 11 बच्चों को निकाला जा चुका है। फिलहाल उन बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है जिन्हें बीते दो दिनों के भीतर इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान निकाला गया है। एक-दो बच्चों को छोड़कर बाकी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
बता दें कि 23 जून को फुटबॉल अभ्यास के बाद 12 बच्चे और उनके कोच गुफा में घूमने गए थे लेकिन भारी बारिश की वजह से अंदर ही फंस गए। बाद में किसी तरह से उनकी जानकारी सरकार तक पहुंची फिर कहीं जाकर इतने मुश्किल रेस्क्यू मिशन की शुरूआत हो सकी। कोशिश है कि एक बार फिर से मौसम खराब हो, गुफा के अंदर पानी का स्तर बढ़े उससे पहले ही इस रेस्क्यू मिशन को अंजाम तक पहुंचा दिया जाए।
No comments:
Post a Comment