मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्वाट टीम और थाना शेरगढ पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपए के इनामी रहीस उर्फ नग्गली को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पकड़ा गया इनामी वर्ष 2014 में थाना कोसीकलां के ग्राम विशम्भरा में चार हत्याओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में इनामी को मीडिया के सामने पेश किया। एसएसपी ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग कर रही थाना शेरगढ पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर से फरार 50 हजार के इनामी रहीस उर्फ नग्गली के इलाके के होने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना के आधार पर पैगॉव से विशम्भरा जाने वाली रोड पर लक्ष्मी स्कूल के पास घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाश ने भागते हुए फायरिंग की। पुलिस ने बल का प्रयो करते हुए 50 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अपराधी रहीस उर्फ नग्गली को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 03 जीवित कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2014 में थाना कोसीकलां के ग्राम विशम्भरा में चार हत्याओं को अंजाम दिया था। तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उसके खिलाफ
थाना कोसीकलां पर आईपीसी की धारा 147/148/149/302/307 में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को जेल भेजा गया है।
Post Top Ad
Thursday, 2 August 2018
चार हत्याओं के मामले में 04 साल से फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment