हाथरस। हाथरस पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकन्दराराऊ थाना क्षेत्र से 20 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी चार साल पहले अपने ही भाई की हत्या कर फरार हो गया था। इनामी के कब्जे से पुलिस ने 01 तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक जीएस चंद्रभान ने गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुरूवार देर रात थाना सिकन्दराराऊ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रतिभानपुर चौराहे से 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश तालेवर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी तालेवर के विरूद्ध जनपद हाथरस व गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। उस पर चार पहले अपने ही भाई की हत्या करने का मामला भी दर्ज है। इस मामले में वह फरार चल रहा था। वांछित तालेवर की गिरफ्तारी पर 20 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। आरोपी को जेल भेजा गया है।
Post Top Ad
Thursday, 2 August 2018
भाई की हत्या कर भागा हिस्ट्रीशीटर चार साल बाद गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment