—
गरीब महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं है उज्ज्वला योजना: इ.अनुज
जलालाबाद(शाहजहांपुर)। अंश मॉडर्न इंडेन गैस सर्विस जलालाबाद द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला पंचायत का आयोजन गैस एजेंसी के शोरूम पर किया गया। कैंप में अंश मॉडर्न इंडेन गैस सर्विस जलालाबाद की ओर से इं. अनुज गुप्ता ने उज्ज्वला योजना का संछिप्त परिचय दिया उसके बाद उन्होंने एल पी जी गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए श्री अनुज ने बताया कि कैसे कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में रखते हुए अनचाहे हादसों के बचा जा सकता है । उन्होंने बताया कि गैस चूल्हे को हमेशा सिलिंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थान पर ही रखे, कभी भी गैस चूल्हे को सिलिंडर के बराबर या उस से निचे न रखे, ये हादसे का सबब बन सकता है । उन्होंने बताया कि सिलिंडर को हमेशा खड़ा करके ही रखे, गैस कम या खतम होने पर उसको जमीन पर लिटा कर उपयोग न करें। चूल्हे को ऐसी जगह रखे जहाँ बहार की सीधी हवा लौ पर न लगे, इस से दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ सकती हैं । हमेशा चूल्हा जलाते समय पहले माचिस की तीली जलाएं उसके बाद ही गैस ओन करें । भोजन पकाते समय कोई अन्य काम न करें, हमेशा सूती वस्त्र/अप्रिन पहन कर ही चूल्हे का उपयोग करें। रात को सोते समय या बहार जाते समय रेगुलेटर को हमेशा बंद करके रखें। सिलिंडर से रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी कैप लगायें और खुले में रखकर वितरक को तुरंत सूचित करें और किसी भी बिजली से चलने वाले उपकरण को ओन या ऑफ ना करें जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाये द्य किसी भी एलपीजी रिसाव समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 1906 पर संपर्क करें । बुद्धवार को कैंप में अंश मॉडर्न इंडेन गैस सर्विस जलालाबाद ने 11 महिला लाभार्तियों को उनका नया उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया । इस अवसर पर श्री गुप्ता ने वहां मौजूद सभी महिलाओं से अपील की और कहा इस सुनहरे अवसर का फायदा उठायें और चूल्हे और उपलों से खाना बनाना बिलकुल बंद कर दें। साथ ही अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें, उनपर अतिरिक्त कार्य का बोझ न डालें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके । उन्होंने मोदी सरकार की इस अद्वितीय उज्ज्वला योजना की जमकर तारीफ की और कहा कि ये निश्चित ही गरीब महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं है, हमारे देश में कई गरीब महिलाएं व बच्चे चूल्हे से उठने वाले धुएं से बीमार होकर मर जाते हैं, इस योजना के बाद इनकी संख्या में अच्छी खासी गिरावट हुई है ।
Post Top Ad
Wednesday, 29 August 2018
11 महिला लाभार्तियों को दिये गये उज्ज्वला गैस कनेक्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment