कीव (यूक्रेन)।नीदरलैंड के क्लब अजाक्स ने मंगलवार को डायनामो कीव के खिलाफ हुए यूरोपीय क्वालीफायर के दूसरे चरण के मुकाबले में गोल रहित ड्रॉ खेलकर पांच सीजन में पहली बार चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने में कामयाबी पाई। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण के मुकाबले में अजाक्स ने 3-1 से जीत दर्ज की थी।
इसके अलावा, एईके एथेंस और यंग बॉयज बर्न ने भी यूरोपीय चैम्पियनशिप में जगह बना ली।
ग्रीस के क्लब एईके ने दूसरे चरण के मैच में हंगरी के क्लब एमओएल विदी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। पहले चरण के मुकाबले में क्लब ने हंगरी में विदी को 2-1 से हराया था।
मैच में एईके के लिए पेट्रोस मांटोलास ने 48वें और विदी के लिए लोइक नेगो ने 52वें मिनट में गोल किए।
स्विट्जरलैंड के क्लब यंग बॉयज ने बर्न में हुए पहले चरण के मुकाबले में डायनामो जाग्रेब के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। मंगलवार को हुए दूसरे चरण में उसने 2-1 से जीत दर्ज की।
बॉयज के लिए गीयूम होराउ ने दो गोल दागे। विपक्षी टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल सातवें मिनट में इजत हयरोविच ने किया।

No comments:
Post a Comment