काहिरा।मिस्र की सेना ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान सिनाई प्रांत और पश्चिमी रेगिस्तानी क्षेत्र में की गई आतंकरोधी कार्रवाई में 20 आतंकी मारे गए।
मिस्र की सेना के प्रवक्ता, तामेर अल-रेफाई के अनुसार, सिनाई में बलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया और 18 अन्य वांछित संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि बलों ने 41 बमों को निष्क्रिय कर दिया और आतंकियों और तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 49 वाहनों को नष्ट कर दिया।

No comments:
Post a Comment