
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090 चौराहा’ पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली विभिन्न चौराहों से होकर गुजरी तो राहगीर खड़े होकर देखने लगे। रैली में युवक, युवतियों के साथ महिलाओं ने भी जोश भरा। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवक युवतियों ने सुबह 9:00 बजे 1090 चौराहा से एक जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली पत्रकारपुरम, हुसड़िया चौराहा होेते हुए जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट गोमती नगर पर समाप्त हुई।
बता दें कि उ.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा पूरे प्रदेश में एच.आई.वी./एड्स पर जागरूकता के लिए राइट टू हेल्थ विषय पर आधारित अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस जागरूकता रैली में भी संस्था ने एड्स के प्रति लोगों को हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूक किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) पूरे विश्व में 12 अगस्त को मनाया जाता है। युवा दिवस का पहली बार सन 2000 में आरंभ किया गया था। युवा दिवस पर लोग तरह तरह के आयोजन कर युवाओं का जोश बढ़ाते हैं।

No comments:
Post a Comment