मेरठ। थाना देहलीगेट पुलिस ने बीती 26 जुलाई को चांदी लेकर फरार हुए सर्राफा व्यापारी के चालक के साले को आज गिरफ्तार कर लिया है। कजसकी निशानदेही पर चुराई गई 43 किलो चांदी, 07 लाख रुपए की नगद व स्विफ्ट कार बरामद कर ली है। अब पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
बता दे कि बीती 26 जुलाई को सर्राफा व्यापारी संजय अग्रवाल अपने चालक सुनील कुमार के साथ स्विफ्ट कार से 43 किलो चांदी के जेवरात व 19 लाख रू0 नगद लेकर मेरठ से दिल्ली चांदनी चौक जा रहे। चांदनी चौक पहुॅचने के बाद चालक सुनील कुमार उन्हें चकमा देकर कार व उसमें रखी चांदी व नगदी लेकर फरार हो गया था। इस घटना के सम्बन्ध में संजय अग्रवाल ने थाना देहली गेट पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। जांच में जुटी पुलिस ने आज चालक के साले राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जिसे मीडिया के सामने पेश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना देहलीगेट पुलिस ने चालक सुनील कुमार के साले राहुल कुमार निवासी गंगागंज थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर को आज गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से सर्राफा व्यापारी की कार, 43 किलो चांदी व 07 लाख रुपए की नगदी भी बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब चालक सुनील कुमार की गिरफ््तारी व शेष नगदी की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
Post Top Ad
Friday 3 August 2018
43 किलो चांदी लेकर भागा सर्राफा व्यापारी के चालक का साला गिरफ्तार, माल बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment