लामू (केन्या)। केन्या के लामू क्षेत्र में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम पांच सैनिक मारे गए और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। केन्या रक्षा बल (केडीएफ) के प्रवक्ता पॉल नजुगुना ने सुबह आठ बजे के आसपास हुई घटना की पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नजुगुना के हवाले से बताया कि लामू में यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक निवासियों के लिए पानी लाने और वितरित करने के काम पर लगे थे।
संदेह है कि घटना में अल-शबाब आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। यह एक सोमालियाई आतंकवादी समूह है, जिसने इस क्षेत्र में कहर बरपाया हुआ है।

No comments:
Post a Comment