डू मोबाईल 6299 रुपये में लेकर आए बजट स्मार्टफोन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 August 2018

डू मोबाईल 6299 रुपये में लेकर आए बजट स्मार्टफोन

नई दिल्ली। देश के इनोवेटिव हैंडसेट ब्रांड-डू मोबाईल ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन ’मेट 1’ लांच किया। नए फीचर्स से युक्त इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 6299 रुपये है। चीन की मोबाई कम्पनी शेनझेन की भारतीय इकाई डू मोबाईल का मानना है कि ’मेट 1’ एक बेहतरीन फोन है, जिसमें उन्नत विशेषताएं और एप्लीकेशंस आपके स्टाईल व सोशलाईजेशन को नई परिभाषा देंगे।

’मेट 1’ में कई बेहतरीन विशेषताएं हैं। इसमें ड्युअल रियर कैमरा है, जो फास्ट ऑटो फोकस एक्विजिशन के साथ हर पिक्च र को बहुत विस्तार के साथ कैप्चर करता है। हर डिटेल को खूबसूरती से कैप्चर करने वाला 13 मेगापिक्सल का एएफ एवं 0.3 मेगापिक्सल का एफएफ कैमरा फ्लैश से सुसज्जित है और खींची गई हर पिक्च र में खूबसूरती का समावेश करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।

5.7 इंच के फुल व्यू डिस्प्ले के साथ मेट 1 एण्ड-टू-एण्ड व्यूईंग अनुभव प्रदान करता है, जो आपकी कल्पनाओं को जीवंत कर देता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम एवं 16 जीबी रोम (32 जीबी तक एक्सपैंडेबल) के साथ सुपरफास्ट परफॉरमेंस एवं अतुलनीय इंटरफेस प्रदान करता है, ताकि आपको स्मार्टफोन काफी स्मूथ फंक्शन करता रहे।

डू मोबाईल के सीईओ लि युन्चुआन ने कहा, “डू मोबाईल का उद्देश्य किफायती दामों में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करना है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन में समाहित शानदार विशेषताओं और खूबियों के साथ मेट 1 काफी किफायती मूल्य में उपलब्ध है, जो किफायती फोन चाहने वाले हर ग्राहक की पहली पसंद बन जाएगा।“

लॉन्च के मौके पर डू इंडिया, सेल्स हेड संदीप मेहरा ने कहा, “मेट-1 संपूर्ण पैकेज है। यह न केवल किफायती है, बल्कि उन्नत विशेषताओं एवं फंक्शनलिटी के साथ अच्छे लुक की वजह से एक्टिव लाईफस्टाईल में रहने वाले ग्राहकों की हर जरूरत हो पूरा करता है।“

मेट-1 लेटेस्ट एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके द्वारा आप आसानी से मल्टीटास्क करने में समर्थ बनते हैं। यह फोन 4जी वोल्टे को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से ग्राहक हाई स्पीड ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग एवं वीडियो कालिंग का आनंद ले सकते हैं।

इसके माध्यम से आप 4जी में अनलिमिटेड वेबसाईट, ऐप्स, गेम्स आदि एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस फोन में 2800 एमएएच की लीथियम आयन बैटरी है। इस ड्युअल सिम स्मार्टफोन में स्मार्ट कनेक्टिविटी के विकल्प जैसे ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, एफएम रेडियो, ग्रेविटी सेंसर, लाईट सेंसर, डिस्टैंस सेंसर आदि हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad