हरदोई: जहरीले दूध के कारोबारी को जिला जेल में पड़ा दिल का दौरा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 11 August 2018

हरदोई: जहरीले दूध के कारोबारी को जिला जेल में पड़ा दिल का दौरा


हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के संडीला में जहरीले दूध के कारोबार के आरोप में पकड़े गए दुर्गा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर व अभिषेक दूध डेयरी के संचालक को जिला कारागार में शनिवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कारोबारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले महीने खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज वर्मा ने संडीला कोतवाली में औद्योगिक क्षेत्र निवासी डेयरी मालिक नवीन मिश्रा और उनके भाई योगेश मिश्रा के खिलाफ नकली दूध बनाने का मामला दर्ज कराया था। उनका कहना था कि लखनऊ प्रयोगशाला में जांच में सैंपल फेल होने के बाद खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने साक्ष्य ही मिटाने की साजिश रची। साजिशकर्ताओं ने दूध समेत टैंकर गायब कर दिये। उनके इस कारनामे से सरकारी कार्य में बाधा पहुंची है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। संडीला दुर्गा इंटरप्राइजेज परिसर की अभिषेक डेयरी में नकली और मिलावटी दूध के मामले में वांछित डेयरी मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हरदोई कचेहरी में कारोबारी एक मामले में जमानत कराने आए थे। पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस उनके पीछे लग गई और दबोच लिया था।

बताते हैं कि डेयरी मालिक नवीन मिश्र वर्ष 2009 में जारी एक वारंट में जमानत कराने आए थे। पुलिस को भनक लगी तो पुलिस भी पहुंच गई। वारंट में तो उन्हें जमानत मिल गई लेकिन जैसे ही वह भागने की फिराक में हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि संडीला क्षेत्र में नकली दूध के कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद जड़ें खुलती चली गई। यहां सिंथेटिक दूध का बड़े पैमाने पर कारोबार होता था। अभिषेक डेयरी पर सीज किए गए 27 हजार लीटर दूध से भरे दो टैंकरों के गायब होने व सरकारी कार्य में बाधा डालने पर दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

वहीं ग्राम सरायं मारूफपुर व सुमेरखेड़ा मजरा सुंदरपुर स्थित गोदामों पर 550 बोरी स्किम्ड पाउडर बरामद होने पर दोनों गोदामों व एक बोलेरो को भी सीज कर दिया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज वर्मा की ओर से कोतवाली पर अभिषेक डेयरी के संचालक नवीन मिश्रा व उनके भाई योगेश मिश्रा के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद टीम ने संचालक के ड्राइवर ज्ञानेंद्र पुत्र होशराम निवासी ग्राम सुमेरखेड़ा मजरा सुंदरपुर के घर पर छापा मारा था। यहां एक कमरे में 550 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर रखा पाया गया, जिसका नमूना लेकर कमरे को सीज कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad