कानपुर। मूसलाधार बरसात के कारण शहर में गंगा चेतावनी बिन्दु को पार कर गई है। कटरी के इलाकों में बसे गांवों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है। कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है। लोगों को उनके घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से पूरे मसले को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए जा सके हैं।
गंगा बैराज में चेतावनी बिन्दु 113.0 मीटर है। जो कि अब पार करके 113.02 मीटर पहुंच चुका है। इन इलाकों में कई घरों में पानी भर गया है। कुछ परिवार रात भर घरों में कैद रहे। उनके आने जाने के लिए प्रशासन द्वारा फिलहाल नांव का भी इंतजाम नहीं किया जा सका है।
बैराज से छोड़ा गया लगभग दो लाख क्यूसेक पानी शुक्रवार को गंगा बैराज से लगभग दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे यह माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में उन्नाव में गंगा चेतावनी बिन्दु पार करने के अलावा खतरे के निशान की तरफ तेजी से बढ़ेगी।
No comments:
Post a Comment