बिलग्राम।हरदोई03अगस्त तहसील बिलग्राम में इस समय अधिकारी और कर्मचारी आंखें बंद कर काम करने लगे हैं कभी किसी का आय प्रमाण पत्र सिर्फ 350 रुपये माह के हिसाब से बना दिया जाता है तो कभी कई पीढ़ियों से नगर में रहने वाले को बाहरी बता कर फार्म अस्वीकृत कर दिया जाता है ये हाल तब है जब रिपोर्ट लगाने वाला लेखपाल खुद उसी नगर का है और आवेदक भी उसी नगर का रहने वाला है।बिलग्राम नगर क्षेत्र के लेखपाल मुन्नालाल ने जाति प्रमाण पत्र में बिना जांच के रिपोर्ट लगाकर फार्म को अस्वीकृत कर दिया ।मामला नगर के मोहल्ला सुल्हाडा का है जहां के निवासी मनीष कुमार ने बताया कि मै कई पीढ़ी से नगर के मोहल्ला सुल्हाडा में ही रह रहा हूँ। मैंने आवश्यक कार्य के लिए अपना जाति प्रमाण पत्र पिछले 18 जुलाई18 को नगर के ही एक जन केन्द्र से आनलाइन आवेदन करवाया था,जिसकी संख्या 181550030125574 है लेकिन जब मैं बीते 2 अगस्त 18 को अपना जाति प्रमाण पत्र लेने वहीं गया, जहां से आवेदन किया था तो केंद्र संचालक ने बताया कि तुम्हारे फार्म को लेखपाल द्वारा अस्वीकृत किया गया है जिसका कारण आपका यहाँ का निवासी न होना लिखा है।
Post Top Ad
Friday 3 August 2018
बिलग्राम-तीन पीढ़ी से बिलग्राम निवासी को लेखपाल ने बताया बाहरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment