राइसमिल मे हुई डकैती का सफल अनावरण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 4 August 2018

राइसमिल मे हुई डकैती का सफल अनावरण

— सामान सहित चार कुख्यात अपराधी पुलिस ने किये गिरफ्तार
शाहजहांपुर। सीतापुर रोड़ स्थित राइसमिल में 2 जुलाई की रात्रि में नीरज बाजपेई निवासी केरुगंज थाना कोतवाली शहर की वाजपेई राइसमील इण्डस्ट्रीज के चौकीदार को बंधक बनाकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट की गई थी। 3 अगस्त की रात्रि थाना रौजा पुलिस एव सीआईडब्लू टीम ने मुखविर की सूचना के आधार पर लखीमपुर जा रहे पिकअप गाडी मे सवार व्यक्तियों को चेकिंग हेतु दिऊरिया मोड तिराहे पर रोका गया तो गाडी मे सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के कब्जे से लूट का माल एवं अवैध असलहे बरामद किये गये। गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त की तलाश हेतु सघन प्रयास किये जा रहे है। पकड़े गए अभियुक्तों में कल्लू नि. ग्राम कुआडाडा की गौटिया थाना रौजा, हाल पता सुहाले नगर थाना किला जनपद बरेली (गैंग लीडर) । सुरेश चन्द्र शर्मा नि. वसुन्धरा थाना देवरनिया बरेली,युनूस नि. फडरीपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली,अमरयार उर्फ लम्बू नि. रुकमपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली,जिसमें मेंहदी हसन उर्फ मैकू नि. रुकमपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली फरार चल रहा है। अभियुक्तों के पास से माइक्रोमैक्स एलईडी टीवी 32 इन्च,एक घरेलू गैस सिलेण्डर बडा इण्डेन,दो बडी बैटरी,पिकअप गाडी नं.UP25 बीटी 4110,एक तमंचा 315 बोर मय 2 कारतूस,दो चाकू बरामद हुए है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह थाना रौजा,कां. महावीर सिंह,उ.नि. नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सीआईडब्लू,उ.नि. सतेन्द्र कुमार,मोहसिन स्वाट टीम,हेड का. रामलखन अवस्थी,कां,सचिन कुमार,बलविन्दर,दीपक कुमार,कांतिभाई,उ.नि. क्रान्तिवीर सिंह प्रभारी सीआईडब्लू,कां.जयप्रकाश,अब्दुल कादिर,मोहित कुमार,विजय प्रताप सिंह,भानुप्रताप सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad