— पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए: मुक्ता
शाहजहांपुर। पृथ्वी पर खुशहाली के लिए हरियाली की अति आवश्यकता है और हरियाली के लिए जल की आवश्यकता है इसी को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब सहेली शाहजहांपुर ने जल संरक्षण विषय पर डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए जल संरक्षण पर ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए जिसमें दर्शाया गया कि किन-किन तरीकों से जल का संरक्षण करा जा सकता है इस प्रतियोगिता में अमीषा सक्सेना को प्रथम , एमन अंसारी को दितीय व् मुस्कान को तृतीय पुरुष्कार दिया गया द्य इस अवसर पर सभी बच्चों को ट्रॉफी व मेडल आदि प्रदान किए गए इस अवसर पर, क्लब की अध्यक्ष मुक्ता वोहरा ने कहा की हमें जल संरक्षण की शुरूआत अपने घर से ही करनी चाहिए ।पेस्ट करते समय नल बंद रखें, जल्दी नहायें, जो वृक्ष कम पानी लेते हैं उनका रोपण करें,आजकल तो बारिश के पानी का भी संरक्षण किया जाता है ताकि अन्य कामों में यूज किया जा सके हमें पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है इस दौरान सचिव रजनी गुप्ता, शिल्पी गुप्ता ,कुमुद गुप्ता, ज्योति गुप्ता ,सुनीता सिंह ,रेखा गुप्ता ,रोमिता गुप्ता ,रम्मन गुप्ता,कंचन अरोड़ा,ममता गुप्ता महिमा शुक्ला,अनुराधा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
Post Top Ad
Saturday, 4 August 2018
पोस्टर प्रतियोगता के माध्यम से ‘सहेलियों’ ने जल संरक्षण का दिया सन्देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment