सपा कार्यकर्ताओ पर दर्ज हुये फर्जी मुकदमें तत्काल वापस लिये जाये: तनवीर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 4 August 2018

सपा कार्यकर्ताओ पर दर्ज हुये फर्जी मुकदमें तत्काल वापस लिये जाये: तनवीर

केन्द्र व प्रदेष की दोनो ही सरकारे किसानो का लगातार शोषण कर रही हैं: मिथिलेश
शाहजहांपुर। सपा के जिला कार्यालय पर शनिवार को जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने एवं सपा कार्यकर्ताओ पर सत्ता पक्ष के दबाब मंे पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमें लिखने के सम्बन्ध में विचार विर्मष किया गया। इस मौके पर तनवीर खां ने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाब में सपा कार्यकर्ताओ पर पुलिस लगातार फर्जी मुकदमें लिखकर पार्टी के कार्यकर्ताआंे का मनोबल तोड़ने की कोषिष की जा रही है। उन्होने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि सपा कार्यकर्ताओ पर लगे हुये फर्जी मुकदमें तत्काल वापस लिये जाये अन्यथा समाजवादी पार्टी अनिष्चित कालीन आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगी। उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो से संगठन को मजबूत करने के लिये विधानसभा स्तर,ब्लाक स्तर एवं बूथ स्तर पर बैठके कर पिछले अखिलेष यादव के मुख्यमंत्री काल में जनहित मंे किये गये ऐतिहासिक कार्यो को शहर व गाॅव के घर-घर तक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। इस मौके पर पूर्व सांसद मिथिलेष कुमार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेष की दोनो ही भाजपा सरकारे किसानो का लगातार शोषण कर रही है। किसानो का वकाया गन्ने के भुगतान अभी तक नही किया गया है। भाजपा लोगो को लगातार धर्म और जाति के नाम पर बाटने की साजिष करती चली आ रही है। जनता को ऐसी ताकतो से होशियार रहना चाहिये। सपा जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिये प्रत्येक विधानसभा में हर वर्ग के लोगो को जोड़कर आगामी 2019 के लोकसभा के चुनाव में पार्टी को भारी जीत हासिल करायेगें। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप पान्डे ने कहा कि भाजपा सरकार का झूठ अब बहुत दिनो तक चलने वाला नही है। देष और प्रदेष में भाजपा सरकार बनने के बाद जनता से किये गये किसी भी वादो को पूरा नही किया गया है। सै0रिजवान अहमद,अनवर अली,मुनीष सिंह परिहार,इम्तियाज मंसूरी,मुनेन्द्र पाल सिंह,राजेन्द्र यादव आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर हिमांषु बाजपेई,आफाक अली खां,हफीज अंसारी,पिन्टू तिवारी,ओम गुप्ता,अजफर अली खां, रामवीर सिंह सोमवंषी, अवधेष पाल, अति उल्ला सिददीकी,मनोज यादव,हसीन वासिद, ओमकार सिंह यादव,राजीव वर्मा,मुकुल प्रताप सिंह, उमर खां, षकील कुरैषी, रोहित यादव,संजीव यादव, इमरान खां,सलीम सईद,फरीद खां, मो0हषमत,षादाब, सौमित्र यादव, प्रसून कुमार,कमर हुसैन, मुन्ने शाह, विपिन मौर्या,सर्वेष यादव,अजय वर्मा, मो0 जुबैर अंसारी, सुल्तान सईद,सलीम इदरीसी,रईस मंसूरी,राजू सक्सेना,रमेष राठौर,विवेक प्रजापति,षिव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन सपा जिला सचिव डा0 नवनीत यादव ने किया। बैठक अन्त में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा0 हामिद सईद खां के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रृंद्धाजली दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad