नाबालिग लड़की को खरीदकर मेरठ जा रहे पांच लोग गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 4 August 2018

नाबालिग लड़की को खरीदकर मेरठ जा रहे पांच लोग गिरफ्तार

— शादी के लिए फर्रूखाबाद से पचास हजार में लड़की को खरीदा
— लखनऊ की रिश्ते की बुआ ने लड़की को फर्रूखाबाद आकर बेच दिया
शाहजहांपुर(मीरानपुर कटरा)। कटरा पुलिस ने ‘ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ की एक सनसनीखेज वारदात को होने से रोक लिया। खरीद कर ले जाई जा रही नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लड़की को न्यायालय में पेश करने के बाद नारी निकेतन भेजा जायेगा।
जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना मीरापुर अन्तर्गत गांव सिकरेड़ा के विजेन्द्र की शादी नहीं हो रही है। रौजा का रमेश मेरठ में नौकरी करता है। उसने शादी के लिए महिला की खरीदारी करने की सलाह देकर साथ चलने को कहा। महिला का फोटो भी दिखाया। मेरठ के कार चालक मनोज की कार किराए पर लेकर विजेन्द्र ने रमेश के साथ रिश्तेदार रामपाल और चंद्रपाली को भी साथ ले लिया। कार चालक समेत पांचों लोग फरूखाबाद पहुंचे। रमेश का रौजा निवासी भाई श्यामाचरण नाबालिग की लखनऊ निवासी बुआ गुड़िया के साथ नाबालिग को लेकर आया। पचास हजार रूपए लेकर लड़की को विजेन्द्र के हवाले कर दिया। कार जब यहां हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर लड़की ने शोर मचा दिया। एसएसआई वीरपाल सिंह तोमर ने कार रूकवाकर लड़की से पूछताछ की। लड़की ने कार सवारों को अनजान व्यक्ति बताया और ज़बरन साथ ले जाने की जानकारी दी। पुलिस सबको हिरासत में लेकर थाने आ गई। लड़की ने बताया वह उन्नाव जनपद के गांव कोटपुर सरइयां थाना बिहार की है। लखनऊ अपनी रिश्ते की बुआ के घर गई थी। बुआ एक आदमी के साथ उसे लेकर फरूखाबाद आई। विजेन्द्र का कहना है कि उसे ठग लिया गया। महिला का फोटो दिखाकर नाबालिग लड़की दे दी। राजीखुशी साथ आई लड़की ने पुलिस को देखकर शोर मचा दिया। पुलिस के मुताबिक सूचना देने के बाद भी लड़की के पिता ने आने में दिलचस्पी नहीं ली। पुलिस ने महिला समेत पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। लड़की को मेडिकल के लिए भेजा है। एसओ धनंजय सिंह ने बताया परिजनों के न आने पर लड़की के न्यायालय में बयान कराकर नारीनिकेतन भेजा जाएगा। बाकी आरोपियों को भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad