अंकारा। तुर्की की मुद्रा लीरा में ऐतिहासिक गिरावट को प्रधानमंत्री रेसेप तइप एर्दोगन ने देश के खिलाफ एक बड़ी साजिश बताया। एर्दोगन ने एक बैठक के दौरान कहा कि विनिमय दर में मौजूदा उतार-चढ़ाव को तर्को से नहीं समझा जा सकता।
सिन्हुआ ने एर्दोगन के हवाले से बताया, “मैं यहां कहना चाहता हूं कि हमें आपकी साजिश का पता चल गया है और हम इसे चुनौती देंगे।“
उन्होंने कहा, “मौजूदा स्थिति का कोई आर्थिक कारण नही है। यह साजिश तुर्की को वित्त से लेकर राजनीति तक हर क्षेत्र में हथियार डालने के लिए विवश करने के रची गई है।“
उन्होंने कहा कि यदि अमेरिकी अपनी इन बेतुकी नीतियों से पीछे नहीं हटता तो तुर्की नए साझेदार और बाजार खोजेगा।
एर्दोगन ने कहा कि तुर्की वाशिंगटन के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के लिए अन्य बाजारों और राजनीतिक विकल्पों पर विचार कर रही है।
No comments:
Post a Comment