विद्यार्थी परिषद ने चलाया सैल्फी विद कैम्पस अभियान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 August 2018

विद्यार्थी परिषद ने चलाया सैल्फी विद कैम्पस अभियान


अभाविप एकमात्र संगठन है जो छात्रों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में भी रूचि लेता है: डा.अनुराग
शाहजहांपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश भर में चल रहे सैल्फी विद कैम्पस (महासम्पर्क अभियान) के अन्तर्गत जिले में धीरेन्द्र सिंह एवं अल्हागंज में प्रखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले भर के सरदार पटेल हिन्दू इण्टर काॅलेज, एस॰एस॰ लाॅ काॅलेज, एस॰एस॰ पीजी काॅलेज, फूल सिंह इण्टर काॅलेज मदनापुर, न्यू ग्रेट स्काॅलर्स इण्टर काॅलेज अल्हागंज, न्यू ग्रेट स्काॅलर्स डिग्री काॅलेज में अध्यापक एवं विद्यार्थियांे के साथ विद्यार्थी परिषद का संक्षिप्त परिचय दिया एवं सैल्फी ली। परिषद के जिला प्रमुख डाॅ॰ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में भी रूचि लेता है चाहें वो छात्राओं के व्यक्तित्व विकास शिविर, सुरक्षा, काॅलेज फीस आदि की समस्याओं के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रमों के निमित्त विद्यार्थी और अध्यापक के बीच संवाद एवं संपर्क का सैल्फी विद कैम्पस एक अनूठा प्रयोग है। हम सब परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक काॅलेज में जायेंगे और परिषद से छात्र-छात्राओ को जोड़ने का कार्य करेंगे। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने कहा विद्यार्थी परिषद के इस अभियान को शिक्षा जगत सराहना कर रहा है। विद्यार्थी परिषद सैल्फी विद कैम्पस अभियान के अन्तर्गत कक्षा 9 से लेकर आई॰टी॰आई एवं सभी संकाय के विद्यार्थियों को जोड़ने का कार्य करेंगे। छात्र चाहें कृषि क्षेत्र का हो या मेडिकल क्षेत्र या प्रोफेसनल का छात्र हो सभी को जोड़ने का कार्य विद्यार्थी परिषद करेेगी। विद्यार्थी परिषद सभी काॅलेज कैम्पस में विद्यार्थी परिषद की इकाई बनायेगी। हम सभी कार्यकर्ता सैल्फी विद कैम्पस अभियान में जी जान से लगेंगे। सैल्फी विद कैम्पस अभियान में नीटू शर्मा, रचित मिश्रा, विकास सिंह, अफसार अली, मोनीस खान, मयंक मिश्रा, शिवम कुमार, संदीप कुमार, उदय वीर सिंह, रोहित कुमार, राजदीप सिंह तोमर, राज मिश्रा आदि कार्यकर्ता रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad