प्रशासन की तैयारियों को देख कर दिए आवश्यक सुझाव
हरपालपुर।हरदोई-01अगस्त। कई दिन से लगातार हो रही बारिश से कटियारी क्षेत्र में।बाढ़ की आशंका प्रबल हो गई हैं। प्रशासन ने भी संभावित बाढ़ के प्रबंधन का जायजा लिया है। उसी परिप्रेक्ष्य में सवायजपुर विधानसभा के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह “रानू”ने कटियारी क्षेत्र में बाढ़ व कटान की स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन की तैयारियों के मद्देनजर आवश्यक सुझाव दिए। मालूम हो कि सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार बारिश और पांच नदियों से घिरे होने कारण बाढ़ व कटान की स्थिति व प्रशासनिक तैयारियों का जायजा विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने लिया।विधायक रानू ने कुंडा नदी के किनारे पर बसें गाँवों अर्जुनपुर,रवियापुर,बड़ागाँव,श्यामपुर और गर्रा के किनारे बसे मानिमऊ, जलपीपुर गांव में बाढ़ और कटान की स्थिति को परखा ।कुंडा के किनारों पर बसें गांवो में हालात अभी ठीक पाए पर गर्रा के किनारे पर बसे मानिमऊ में हालात गम्भीर मिले। यहाँ गर्रा उफान पर है और कटान कर रहा है। गांव के तकरीबन 30 घर कटान की जद में है। साथ ही इस गांव का प्राथमिक विद्यालय भी कटने की कगार पर है। विद्यालय से गर्रा नदी मात्र 200 मीटर की दूरी पर बह रही है। इस पर जब प्रशासनिक तैयारियों और राहत की जानकारी विधायक ने स्थानीय नागरिकों से की तो पता चला कि अभी किसी भी प्रकार कोई भी पूर्व आपदा व्यवस्था वहां नही की गई है। इस पर रानू ने मौके से सिंचाई विभाग के अधिकारियो से वार्ता कर तत्काल कटान के प्रभाव को कम करने के निर्देश दिये। साथ ही गांव के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि सरकार ने बाढ़ की हर स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए है। अस्थायी बाढ़ राहत शिविरों में।कपड़े,दवाई,बिस्तर,खाना आदि की सुविधाएं सभी प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यदि आपदा प्रबंधन में कोई गड़बड़ी करेगा तो उसे बख्शा नही जायेगा। विद्यालय के सम्बन्ध में विधायक रानू ने खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी को तत्काल अन्यत्र विद्यालय की व्यवस्था करवाने के लिए और इस विद्यालय में शिक्षण कार्य बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यथाशीघ्र गांव में तटबंध सरंक्षण परियोजना के तहत कार्य करवाने की बात भी कही । उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र के तटवर्ती गांवो की सुरक्षा के लिए परियोजना बनाकर शासन में भिजवा चुके है। जल्द ही परियोजना स्वीकृत करवाकर आपदा से मुक्ति दिलाने का प्रयास उनका है। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष अभिराम सिंह, ग्राम प्रधान सद्दाम ,पूर्व प्रधान राजेंद्र, असलम, अशफाक, रामसरन, दीपांशु सिंह,सुशील अवस्थी, अमित गुप्ता, राजीव पांडेय, गफ्फार, मो.अय्यूब,ध्रुव सिंह, भूरा सिंह समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment