बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 August 2018

बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण

— खडंजे में खामियां पाये जाने पर ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कलान में बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील कलान के ग्राम पाहरुआ, मईखुर्द कलां व परौर में निरीक्षण किया तथा पाया कि रामगंगा नदी के पास स्थित ग्राम पाहरुआ के प्राथमिक विद्यालय का बाढ से ढहने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने विद्यालय को निष्प्रयोज्य घोषित कर जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि बच्चों के पढने के लिए सुरक्षित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ प्रभाबित ग्रामों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर रखें किसी भी ग्रामीण की षिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान करें। समय समय पर क्षेत्रीय अधिकारी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पूरी निगरानी रखें यदि किसी ग्राम में अप्रिय घटना घटती है या बाढ संबंधी सूचना पर प्रभावी कार्यवाही नही की जाती है तो उसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी ही पूर्णतया उत्तदायी होगें और उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूरे जनपद सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व है कि वह अपने क्षत्रों में बाढ प्रभावित इलाकों पर नजर रखें जिससे कि किसी भी तरह से ग्रामीणों को बाढ समस्या से जूझना न पडे और उनकी हर सुबिधा का प्रबन्ध सुनिष्चित किया जाये।जिलाधिकारी ने अपने दौरे के दौरान बाढ प्रभावित ग्रामीणों को आष्वस्त किया कि जिन ग्रामीणों के आवास बरसात में गिर गये है उनको मुख्यमन्त्री आवास योजना के तहत सहायता की जायेगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों व सचिवों को निर्देषित किया कि ऐसे प्रभावित ग्रामीणों की सूची बनाकर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को निर्देषित किया कि बरसात के मौसम में नालियो में बलीचिंग पाउडर व कीटनाषक दवाइयों का छिडकाव करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देष दिये कि जहां जहां हैण्डपम्प खराब पडे है उनको रिबोर कराकर चालू कराये। जिलाधिकारी ने पाहरुआ गांव के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी कलान को दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम परौर में खडंजे में खामियां पाये जाने पर ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष डीपीआरओ को दिये। अधिषासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देषित किया कि वह क्षेत्र में बाढ संबंधी कटान आदि संबंधी कार्यो को शीघ्र पूरा कराये। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देष दिये कि ग्राम पाहरुआ में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम कलान, डीपीआरओ, बीएसए सहित जिले के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad