सी-डॉट के मोबाइल बंधन ऐप से मिलेगी मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 29 August 2018

सी-डॉट के मोबाइल बंधन ऐप से मिलेगी मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारी

नई दिल्ली। कई बार ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने वालों को लोग चोरी का मोबाइल बेच देते हैं, जिसके बाद वो पुलिस या कानून के मामलों में फंस जाते हैं। मोबाइल बेचने वाला पैसे लेकर गायब हो जाता है। लेकिन खरीदार थाने के चक्कर लगाता रहता है। ऐसे में अगर आप भी सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने जा रहे हैं और किसी तरह के पचड़े में नहीं फंसना चाहते हैं तो मोबाइल फोन खरीदने से पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 14422 पर मैसेज करके किसी भी मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए 14422 पर KYM टाइप करें और इसके बाद अपने फोन का IMEI नंबर लिखकर SMS करें।

साथ ही, आपको मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारी सी-डॉट के मोबाइल बंधन ऐप से भी मिल जाएगी। इसके अलावा, प्लेस्टोर से सी-डॉट का मोबाइल बंधन ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। SMS के जरिए आपको मोबाइल की निर्माता कंपनी, ब्रांड, मॉडल और किस बैंड को सपोर्ट करता है उसकी जानकारी मिलेगी।

*#06# डायल करके अपने मोबाइल का IMEI देख सकते हैं। 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर मोबाइल की पहचान होता है। मोबाइल की पहचान छिपाने के लिए आईएमईआई में बदलाव किया जाता है। इस तरह की चोरी को रोकने को लिए सीईआईआर यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर का ट्रायल पुणे में शुरु हुआ है। दिसंबर से सीईआईआर पूरे देश में लागू हो सकता है। इसके बाद सभी अवैध मोबाइल नेटवर्क पर नहीं चलेंगे। बता दें कि कहीं-कहीं एक ही आईएमईआई पर हजारों मोबाइल चल रहे हैं। सरकार ने आईएमईआई बदलने पर 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान लागू किया है। आईएमईआई से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ पुलिस और एजेंसिया दंडात्मक प्रावधान के तहत मुकदमा दर्ज कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad