अंबेडकर नगर । पल्स पोलियो महाभियान की जन जागरूकता रैली मुख्यालय के बी एन इंटर कॉलेज प्रांगण से निकाली गई। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। रैली को जिलाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सालिकराम पासवान जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार बी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह डॉक्टर अशोक कुमार डॉक्टर हेमंत कुमार डीपीएम अजय कुमार प्रीतम विक्रम अमन राम रक्षा राम आरती यादव डीएमसी एनसीसी कैडेट्स लेफ्टिनेंट राजेश एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी संजय कुमार सिंह पवन कुमार आदि बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रैली विद्यालय से निकलकर रोडवेज होते हुए बसखारी मोड पटेल तिराहा तक जाकर वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई ।रैली के माध्यम से आम जनता को पल्स पोलियो की जानकारी दी गई ।इस अभियान मे 325214 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।
जिलाधिकारी द्वारा आज पसिया पारा प्राइमरी विद्यालय में पोलियो दवा की खुराक बच्चों को पिलाकर कार्यक्रम की शुभारंभ करेंगे ।जन जागरूकता कार्यक्रम के इस क्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश भियाव में डॉक्टर सती राम बसखारी में डॉक्टर सर्वेश कुमार रामनगर में डॉक्टर आशुतोष सिंह आदि द्वारा बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया।
No comments:
Post a Comment